Bharatpur News : भिवानी हत्याकांड के 8 आरोपियों पर 5-5 हजार का ईनाम घोषित
Mar 06, 2023, 19:13 PM IST
Bhiwani Murder Case News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमीका गांव के जुनैद (Junaid) और नासिर (Nasir) की हरियाणा के भिवानी (bhiwani) में 16 फरवरी को बोलेरो गाड़ी में जलकर मौत हो गई थी. भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि इस हत्याकांड में उन 8 व्यक्तियों में से दो रिंकू सैनी के अलावा नामजद हैं. इस मामले में 8 आरोपियों पर ईनाम घोषित किया गया है. एसपी श्याम सिंह ने सभी आरोपियों पर पांच -पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है.