Bharatpur News : भरतपुर में RTO की कार ने पीछा किया तो ट्रेलर पलटा, ड्राइवर की हुई मौत
Jun 17, 2023, 14:10 PM IST
Bharatpur news: भरतपुर में आरटीओ की कार ने ट्रेलर का पीछा किया तो ट्रेलर पलट गया. ट्रेलर पलटने से हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई. हादसे के बाद आरटीओ के अधिकारी मौके से फरार हो गए. हादसे में ट्रेलर की केबिन तोड़कर मृतक चालक को बाहर निकाला गया. मिली जानकारी के अनुसार जयपुर आगरा हाईवे पर आरटीओ की फ्लाइंग टीम जमकर वसूली करती है. हादसा तब हुआ जब आरटीओ की कार ने ट्रेलर का पीछा किया तो इस दौरान पलट गया. अजमेर के केसरपुरा का रहने वाला गजेंद्र (30) वर्ष अजमेर से भरतपुर ट्रेलर लेकर आ रहा था. ट्रेलर में 840 सीमेंट के कट्टे थे. आगरा जयपुर नेशनल हाईवे पर आरटीओ ने नाकाबंदी की हुई थी. जहां सभी लोडिंग वाहन चेक किये जा रहे थे. तभी गजेंद्र ट्रेलर को लेकर पहुंचा. गजेंद्र का ट्रेलर अंडरलोड था. आरटीओ के कर्मचारियों ने गजेंद्र को ट्रेलर रोकने का इशारा किया, लेकिन गजेंद्र ने ट्रेलर नहीं रोका और भरतपुर की तरफ उसे लेकर निकल गया. तभी आरटीओ के अधिकारियों ने ट्रेलर के पीछे आरटीओ की बोलेरो कार लगा दी. आरटीओ अधिकारियों से बचने के लिए गजेंद्र ने ट्रेलर को काफी स्पीड में दौड़ाया और अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलट गया.