Bharatpur News: भरतपुर में SP मृदुल कच्छावा का एक्शन, भू माफियाओं पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर
Aug 01, 2023, 10:39 AM IST
Bharatpur News: भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं. भू-मिफ़ियाओ द्वारा कब्जे की गई जमीन पर पुलिस ने बुलडोजर चलाया है. गेंगस्टर कृपाल जघीना के करीबी शेरा पहलवान की कथित रूप से कब्जाई जमीन पर पुलिस का बुलडोजर चला है. वहीं कुलदीप जघीना की जमीन पर पुलिस ने बनाई अस्थाई पुलिस चौकी काली की बगीची, इसी जमीन के चलते कुलदीप व कृपाल में गैंगवार हुई थी. एसपी मृदुल कच्छावा ने पहले ही दे दिए थे संकेत, विवादित जमीनी को अब 145 के तहत पुलिस अपने कब्जे में लेगी.