Bharatpur News: बयाना में चोरों का आतंक, लोडिंग टेंपो को अज्ञात चोरों ने चुराया, देखिए वीडियो
Aug 08, 2023, 12:32 PM IST
Bharatpur News: भरतपुर के बयाना में चोरों का आतंक देखने को मिला है. बयाना में मैरिज होम के बाहर खड़ा लोडिंग टेंपो को अज्ञात चोर चुरा ले गए. मैरिज होम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई. टैंपो का 60 किमी दूर पर फ्यूल खत्म हुआ तो लावारिस छोड़कर चोर भाग गए. धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे में लावारिश टैंपो खड़ा मिला. चोरों ने टैंपो के नम्बर मिटाने की कोशिश की. टैंपो मालिक नटवर सैनी फूलों की डेकोरेशन का कार्य करता है.