Bharatpur News: भरतपुर में घर पर दबंगों ने किया जमकर पथराव, घटना CCTV में हुई कैद
Aug 01, 2023, 14:24 PM IST
Bharatpur News: भरतपुर शहर के मथुरागेट थाना इलाके में एक घर पर दबंगों ने जमकर पथराव किया है. पथराव का CCTV वीडियो सामने आया है. थाना इलाके के प्रिंस नगर कॉलोनी का मामला बताया जा रहा है. दबंगों द्वारा गेट निकालने को लेकर पथराव किया गया है. जवाहर सिंह सैनी के घर पर पथराव किया गया है. पेशे से जवाहर सिंह लेक्चरर साथ ही पत्नी भी शिक्षिका है. जवाहर सिंह के पड़ोसियों योगेश, हिम्मत, अमर सिंह, जगदीश सिंह, मोहन सिंह, उमेश सहित अन्य लोगों द्वारा पथराव किया जाना बताया है.