Bharatpur News : नेशनल हाइवे-21 का जाम खुलने के पूरे आसार, सैनी आरक्षण आंदोलन होगा स्थगित !
May 01, 2023, 20:41 PM IST
Bharatpur News : भरतपुर में चल रहे माली-सैनी आरक्षण आंदोलन कल स्थगित हो सकता है. वही माली-सैनी आरक्षण समिति कि सरकार से मुलाकत के बाद संतुष्ट नजर आ रहे हैं. इसको लेकर अब कल नेशनल हाईवे 21 का जाम खुलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. वही माली-सैनी आरक्षण आंदोलन कल स्थगित हो सकता है. ओबीसी आयोग के सर्वे की चिट्ठी से प्रतिनिधिमंडल संतुष्ट नजर आ रहे हैं. आयोग ने सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखा है. सरकार की तत्परता से सैनी समाज के प्रतिनिधि संतुष्ट है. जयपुर से भरतपुर रवाना हुआ प्रतिनिधिमंडल कल सुबह 8 बजे आंदोलन स्थल पर आंदोलन खत्म करने का ऐलान हो सकता है.