Bharatpur News : भुसावर में गांव की समस्याओं को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े तीन लोग
May 09, 2023, 17:31 PM IST
Bharatpur News : भरतपुर के भुसावर में पानी की आकाशीय टंकी पर तीन लोग चढ़ गए. गांव की समस्याओं का समाधान करने को लेकर मांग रखी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. वही पुलिस ने तीनों युवकों को समझाइश करने की कोशिस की. गांव पथैना का मामला बताया जा रहा है. तीनों युवक भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रॉकी, राजू पंडित और महावीर है .