Bharatpur News : भरतपुर के रूपवास क्षेत्र के घाटोली खनन क्षेत्र में पानी से भरी खान में ट्रक गिरा, ड्राइवर लापता
Feb 21, 2023, 11:26 AM IST
Bharatpur News : भरतपुर के रूपवास क्षेत्र के घाटोली में खान में भरे पानी में ट्रक गिर गया. इस दौरान ड्राइवर लापता हो गया. मिली जानकारी के अनुसार 22 चक्का ट्रक रात्रि 10 बजे पत्थर भरकर जा रहा था इसी दौरान 200 फीट गहरी पानी भरी खदान में गिर गया. हादमें में ड्राइवर नहीं मिला है. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. वही टीम ड्राइवर की तलाश कर रही है.