Bharatpur News : भरतपुर बालिका गृह से दो नाबालिग लड़किया फरार, एक को पुलिस ने किया दस्तयाब
Mar 26, 2023, 15:08 PM IST
Bharatpur News : भरतपुर बालिका ग्रह से शनिवार देर रात दो नाबालिग लड़कियां भाग गई. बालिका ग्रह के स्टाफ को रविवार सुबह दोनों के भागने का पता चला. इसके बाद बालिका ग्रह के अधीक्षक ने सेवर थाने में मामला दर्ज करवाया. मामले में पुलिस ने एक बालिका को दस्तयाब कर लिया है. वही दूसरी बालिका अब भी फरार है. मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम को सेवर थाना इलाके में स्थित बालिका गृह से दीवार कूदकर दो नाबालिग लड़किया फरार हो गई थी. एएसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि लड़कियों के फरार होने के बाद पुलिस ने एक लड़की को दस्तयाब कर लिया है वही एक अभी भी फरार है. वही मामले में बालिका गृह प्रबंधक की लापरवाही सामने आई है.