Bharatpur News : रुदावल में युवक की सिर कुचलकर की हत्या, खेतों में पड़ा मिला शव
Mar 27, 2023, 12:27 PM IST
Bharatpur News : भरतपुर के रुदावल थाना इलाके में एक युवक का शव खेतों में सिर कुचला हुआ पड़ा मिला. अंदेशा लगाया जा रहा है युवक की किसी ने पत्थरों से सिर कुचल कर हत्या की है. शव मिलने की सूचना पर मौके पर डीएसपी बयाना और रुदावल थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही डॉग स्क्वॉयड की टीम और FSL की टीम को भी मौके पर सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया है. शव की शिनाख्त हो गई है. युवक कस्बे के हनुमान मंदिर के पीछे का रहने वाला नरेश कुमार है जिसकी उम्र लगभग 32 साल है. युवक कारौली में मजदूरी करता था और वह होली पर घर आया था. तब से उसका उसके परिजनों से कोई संपर्क नहीं है, बताया जा रहा है कि देर रात युवक फिर से रुदावल आया और किसी ने उसका पत्थरों से सिर कुचल कर हत्या कर दी. जिसका शव बस स्टैंड के पास खेतों में पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने जब शव को खेतों में पड़ा देखा तो उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी.