भरतपुर पुलिस नें कुलदीप जघीना हत्याकांड के मुख्य 4 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोचा
Jul 12, 2023, 18:22 PM IST
Gangster Kuldeep Jaghina: भरतपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जयपुर से भरतपुर लेते जाते समय कुलदीप जघीना की हत्या कर दी गई. कुलदीप जघीना हत्याकांड मामले में भरतपुर पुलिस ने कुलदीप जघीना कि हत्या के चार मुख्य आरोपी बबलू मालीपुरा, सौरभ, विष्णु जाट और धर्मराज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैरों में लगी गोली लगी है, तो वहीं दो बदमाशों के पैर टूट गए हैं, अब चारों बदमाशों को पुलिस अस्पताल लेकर जा रही है. गौरतलब है कि कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड के आरोपी कुलदीप जघीना और विजयपाल को जब पुलिस पेशी पर ले जा रही थी.