Bharatpur News:लापरवाही! गर्भवती महिला का गार्ड ले रहा था ब्लड सैंपल, RBM अस्पताल स्टाफ बोला- रोज का काम
Aug 18, 2023, 14:15 PM IST
Bharatpur News: संभाग के सबसे बड़े जिला आरबीएम अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड गर्भवती महिलाओं के सैंपल ले रहा है. सोशल मीडिया पर सैंपल लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिस गभर्वती महिला का सैम्पल लिया गया. उसके पति ने ही गार्ड के सैम्पल लेने का वीडियो बनाकर वायरल किया. महिला के पति का आरोप है गार्ड को ऐसा करने से रोका तो वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने कहा , इसका रोज का काम लैब में यही लेता है सैम्पल. देखिए वीडियो-