भरतपुर: आत्महत्या से पहले संत विजयदास का आखिरी इंटरव्यू, बोले- अब आर पार होगा
Jul 30, 2022, 16:22 PM IST
भरतपुर में संत विजय दास की मौत से पहले का आखिरी इंटरव्यू वायरल हो रहा है. उन्होने कहा कि अब आर-पार होगा. इस वायरल इंटरव्यू में बाबा विजयदास ने कहा कि सरकार ने कोई रास्ता नहीं छोड़ा है सिवाय डू एन्ड डाई के,हर बार आश्वासन ही मिल रहा है लेकिन अब सन्त समाज पर्वतों को टूटते बिखरते नही देख सकता है