Bhartpur News : अमित शाह ने गहलोत - पायलट की जंग पर लिए मजे, बोले- ये खमखा झगड़ा कर रहे हैं, सरकार तो BJP की बननी है
Apr 15, 2023, 18:08 PM IST
Bhartpur News : भरतपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भरतपुर संभाग के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चल रही खींचतान पर भी चुटकी ली है.गृह मंत्री ने कहा, भैया काहे को लड़ रहे, सरकार तो भाजपा की बन रही है. जो चीज है ही नहीं उसके लिए लड़ रहे हैं.