Bhilwada News : भीलवाड़ा में स्टेशनरी चलाने वाले विकलांग को मिला इनकम टैक्स का 12 करोड़ का नोटिस
Apr 03, 2023, 17:46 PM IST
Bhilwara ITR fraud: आयकर विभाग ने एक फोटोग्राफर को 12 करोड़ 23 लाख रुपए का इनकम टैक्स नोटिस थमाया है. यह नोटिस सूरत की दो शैल (बोगस) कंपनियों में बोगस खरीद-बिक्री बताने से जुड़ा है. ये दोनों डायमंड कंपनियां हैं. आयकर विभाग ने 10 अप्रैल तक नोटिस का जवाब मांगा है. यह नोटिस देखते ही फोटोग्राफर व उसके परिवार की तो रातों की नींद उड़ गई. संजय कॉलोनी में महेश मार्ग पर रहने वाले किशनगोपाल छापरवाल ने बताया कि 29 मार्च 2023 को डाक से उसके घर के पते पर आयकर विभाग का नोटिस आया. तब पिता रामेश्वर लाल छापरवाल घर पर थे.