Bhilwada News : मांडल में तालाब से अवैध मिट्टी दोहन दोहन करने पर ग्रामीणों ने किया हमला
Mar 05, 2023, 16:28 PM IST
भीलवाड़ा क्षेत्र के मांडल तालाब में न्यायिक रोक के बावजूद माफिया बेखौफ अवेध मिट्टी दोहन कर रहे है. रोजाना एक - दूसरे गुटो में जमकर मारपीट के मामला होता रहता है. मिट्टी दोहन के मामले में मुख्यत: मांडल कस्बे कीर खेड़ा सहित आसपास के लोग और गांगा का खेड़ा निवासी कुछ लोग है जिनमें अपने अपने क्षैत्र से मिट्टी दोहन करने संबधित झगड़े होते रहते है. इसी बीच शनिवार देर रात्रि खेतों के लिए काली मिट्टी भरने जाते करीब आधा दर्ज ट्रैक्टरो पर गांगा का खेड़ा निवासी कुछ युवकों ने हमला कर दिया. जिससे करीब एक दर्जन ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गए जबकि करीब आधा दर्जन ट्रेक्टर चालक एवं मजदूर घायल हो गए. घायलों ने निजी स्तर पर उपचार कराया और सुबह हमला करने वाले युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.