Bhilwara Bhatti kand: कोटड़ी के बहुचर्चित भट्टीकांड मामले में फैसला आज
May 20, 2024, 08:42 AM IST
Bhilwara Bhatti kand Update News: राजस्थान के भीलवाड़ा को कोटड़ी में 3 अगस्त को नाबालिग के साथ दो लड़को ने गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जिंदा फैकने के मामले में शनिवार को पोस्को कोर्ट की आदालत ने फैसला सुनाया है. इस केस में मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने भट्टी कांड में शामिल के दो मुख्य आरोपी सगे भाइयों को दोषी माना हैं