मारा-पीटा, घर से निकाला... पूर्व MLA विवेक धाकड़ की मौत मामले में दादा की बढ़ सकती है मुश्किलें? बेटी की वीडियो वायरल
May 06, 2024, 14:04 PM IST
Bhilwara News: कांग्रेस (Congress) नेता विवेक धाकड़ (Vivek Dhakad) की बीते 4 अप्रैल को संदिग्ध मौत हो गई थी. विवेक की बेटी (Vivek Dhakad Daughter) का चौंकाने वाला बयान सामने आया हैं. बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. विवेक की पत्नी पद्मनी धाकड़ ने विवेक की मौत से पर्दा उठाने की मांग अपने ससुर से की तो भड़क उठे. कन्हैयालाल धाकड़ पर विवेक की बेटी ओर पत्नी ने रात के अंधेरे में मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. पद्मनी के ससुर कन्हैयालाल धाकड़ जिला प्रमुख रह चुके हैं. वायरल वीडियो में मां और बेटी विवेक धाकड़ के समर्थकों से मदद की गुहार लगा रही हैं. देखिए वीडियो-