Bhilwara News: पूर्व विधायक की पत्नी का ससुर पर आरोप, बयान बदलने का बनाया जा रहा दबाव
May 07, 2024, 08:33 AM IST
Rajasthan Bhilwara News: पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की मौत मामले में बड़ा आरोप दो दिन से न्याय के लिए सड़कों पर भटक रही पत्नी पद्मनी और बेटी अवनि भूखी प्यासी मां बेटी पहुंची एसपी राजन दुष्यंत के पास जी मीडिया से खास बातचीत में लगाए ससुर कन्हैया लाल धाकड़ पर कई गंभीर आरोप पति विवेक की संदिग्ध मौत मामले में ससुर पर लगाया बयान बदलने के दबाव का आरोप