Bhilwara News: भीलवाड़ा में GST टीम ने विमल गुटखा एजेंसी पर मारा छापा
Jun 28, 2023, 15:40 PM IST
Bhilwara News: भीलवाड़ा में जीएसटी ने बड़ी कार्रवाई की है. जीएसटी ने विमल गुटखा एजेंसी पर छापा मारा है. शास्त्री नगर ऑफिस और घर पर कार्रवाई चल रही है. रमेश एजेंसी के संचालक हैं रमेश सिंधी. गुटखा किंग के नाम से मशहूर रमेश टैक्स चोरी का भी किंग है.