Bhilwara News : कर्नल जेम्स टॉड की किताब के 200 साल पूरे, रॉयल एशियन सोसाइटी में होगा बड़ा आयोजन
Feb 24, 2023, 12:37 PM IST
Bhilwara News : कर्नल जेम्स टॉड की किताब एनल्स ऑफ एंटीक्विटी किताब को 200 साल पूरे होने पर इंग्लैंड के रॉयल एशियन सोसाइटी में एक बड़ा आयोजन होने वाला है. इस आयोजन में उन सभी रियासतों के राज परिवार को आमंत्रण दिया गया है जिनका जिक्र इस किताब में किया गया है. भीलवाड़ा के बनेड़ा राज परिवार को भी इसका आमंत्रण है, लेकिन इस कार्यक्रम में बनेड़ा के उस इतिहास का नाम नहीं लिया जा सकेगा जिसका जिक्र कर्नल जेम्स ने अपनी किताब में किया.