Bhilwara News: सरपंच से नाराज होकर उपसरपंच ने उठाया ऐसा कदम, पूरे गांव के साथ पुलिस भी मनाने आ गई
Bhilwara latest News: भीलवाड़ा के जहाजपुर में सरपंच से नाराज होकर उपसरपंच टावर पर चढ़ गया. पीपलूंद उपसरपंच सावन टांक ( Peeplund Upsarpanch Sawan Tank ) मोबाइल के टॉवर पर चढ़े. कुछ दिनों पूर्व नरेगा में मनमानी को लेकर उपखंड अधिकारी ( Subdivision officer ) को ज्ञापन दिया था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. समझाइश का दौर जारी है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-