Crime News : जीजा ने चाकू से काटा अपना गला, साला जब घर लौटा तो...
Mar 22, 2023, 21:29 PM IST
Crime News : भीलवाड़ा मांडल क्षेत्र के स्टेशन नगर स्थित अपने साले के किराए के मकान में जीजा ने सब्जी काटने के चाकू से अपना गला काटकर सुसाइट का प्रयास किया. मजदूरी से लौटकर घर लौटे साले ने अचेत अवस्था में जीजा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है. देखिए वीडियो-