Bhilwara News : मांडलगढ़ में अफसरों की खनन माफिया से मिलीभगत, वसूली का वीडियो वायरल
May 07, 2023, 13:25 PM IST
Bhilwara News : मांडलगढ़ के बिजौलियां में राणा जी का गुढा में एक कृषि भूमि में करोड़ों के सेंडस्टोन अवैध खनन का मामला पिछले दिनों सामने आया था. विभागीय कार्रवाई में खनन माफिया से 5 लाख का जुर्माना भी वसूला गया. लेकिन राणा जी का गुढा में लंबे समय से चल रहे बड़े पैमाने पर अवैध खनन में अफसरों, कार्मिकों की कहीं न कहीं खनन माफिया से मिली भगत जरूर रही हैं. वहीं यह मामला ऊजागर होने के बाद भीलवाड़ा कलक्टर आशीष मोदी ने गिरदावर भँवर लाल रेबारी को सस्पेंड कर दिया. बिजौलियां तहसील कार्यालय के गिरदावर ओर खनन माफिया में अवैध खनन की रँगदारी वसूलने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं खनन माफिया गिरदावर को 5 लाख की बड़ी राशि देते हुए का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दो बड़े अफसरों को ढाई- ढाई लाख रुपए देने की बात खनन माफिया द्वारा कहीं जा रही हैं.