Bhilwara: अशोक गहलोत की तस्वीर के सामने हाथ फैलाकर डिमांड का ये अनोखा तरीका, Video
Oct 01, 2023, 17:48 PM IST
Bhilwara News: अब आप ही हमारे लिए भगवान हैं. हमें हमारी नौकरी वापस दे दो, यह कहते नजर आए बदनौर के कोविड हेल्थ सहायक ( Covid Health Assistant). सहायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की तस्वीर के सामने खड़े होकर और घुटनों के बल बैठकर झोली फैलाकर सीएचए (CHA Job) की नौकरी की भीख मांग रहे है. ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण फुलवारी ने कहा कि सरकार ने सीएचए को वॉलंटरी फोर्स गठन कर नौकरी देने का वादा किया था वो भी अभी तक पूरा नहीं हो पाया. देखिए वीडियो-