Bhilwara News : मांडलगढ़ में ड्यूटी वाले गांव से हेलीकॉप्टर में बैठकर घर आयी महिला स्वास्थ्य कर्मी, रिटायरमेंट को बनाया यादगार
Apr 02, 2023, 14:38 PM IST
Bhilwara News : मांडलगढ़ निवासी एक महिला राजकीय सेवा से रिटायरमेंट को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर से भीलवाड़ा पहुंची. राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग की एक महिला कर्मचारी के लिए उसका रिटायरमेंट यादगार बन गया. इस दौरान हेलीकॉप्टर देखने के लिए बड़ी शंख्या में ग्रामीण श्यामपुरा गांव में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचे थे. हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने से पहले एलएचवी शांतादेवी के परिजनों और स्टाफ के लोगों ने राजकीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र श्यामपुरा से हैलीपैड तक गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला और विदाई दी.