Bhilwara News: भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में काछोला पंचायत के सरपंच के खिलाफ बगावत पर कस्बा बन्द
Jan 17, 2023, 11:32 AM IST
Bhilwara News: मांडलगढ़ में काछोला पँचायत के सरपँच के खिलाफ बगावत के मामले में सरपँच के विरोध में काछोला कस्बा बन्द किया गया. सरपँच प्रहलाद नट के ख़िलाफ़ 14 में से 13 वार्ड पँचों ने मोर्चा खोल दिया है. अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान आज हो रहा है. व्यापारियों ने मतदान को लेकर प्रतिष्ठान बन रखने का निर्णय लिया है. वही मांडलगढ़ SDM एवं पीठासीन अधिकारी मतदान कराएंगे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)