Bhilwara News: जलझूलनी एकादशी के दिन बेवाण पर पत्थरबाजी, 5वें दिन भी कस्बा बंद
Nov 18, 2024, 13:00 PM IST
Bhilwara News: जहाजपुर जलझूलनी एकादशी पर बेवाण पर हुई पत्थरबाजी मामले को लेकर 5वें दिन भी आंदोलन की राह पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता, दो माह पूर्व जलझूलनी एकादशी पर बेवाण के धार्मिक जुलूस पर समुदाय विशेष के धर्मस्थल से पत्थरबाजी की घटना को लेकर शुरू हुए इस आंदोलन ने अब व्यापक रूप ले लिया है