Bhilwara News: ATM मशीन को उखाड़ ले गए बदमाश, गंगापुर पुलिस ने शुरू की जांच
Dec 11, 2023, 15:31 PM IST
Bhilwara latest News: आमली गांव में SBI बैंक ( SBI Bank ) के एटीएम मशीन ( atm machine ) को लुटेरे उखाड़ ले गए. मौके पर गंगापुर पुलिस ( Gangapur Police ) पहुंची. ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई. SBI बैंक के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. बैंक के अधिकारी व कर्मचारी ने बताया कि 15 लाख की नगदी ATM में थी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-