Bhilwara News: कोटड़ी स्थित खेत में अठखेलियां करते दिखे पैंथर के बच्चे, देखिए वीडियो
Jul 11, 2023, 10:54 AM IST
Bhilwara News: भीलवाड़ा के कोटड़ी स्थित खेत में ठखेलियां करते पेंथर के बच्चे दिखाई दिए. पेंथर के बच्चों को देखकर एक महिला भयभीत हो गई. घटना की सूचना पर खेतों की और ग्रामीण दौड़े. इस दौरान पारोली थाना क्षेत्र के गोल बड़ी गांव में पेंथर के बच्चे दिखाई देने पर लोगों में हडकंप मच गया. विदित रहे कि पूर्व में भी पेंथर ने आस-पास के गांव में मवेशियों को शिकार बनाया था. मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया था. लेकिन अब तक वन विभाग ने कोई कठोर कार्रवाई नहीं की है.