Bhilwara News: चैनपुरा कि चवलेश्वर की घाटी में 6 महीने से घूम रहा है पैंथर, इलाके में दहशत!
May 14, 2024, 17:35 PM IST
Bhilwara News: काछोला थाना क्षेत्र के चैनपुरा कि चवलेश्वर की घाटी मे वहां से गुजर रहे युवक ने पैंथर को भागकर जाते देखा तो वीडियो बना लिया. वहां के कार्य करने वाले कर्मियों ने बताया कि यह पैंथर गत 6 माह से यहां के क्षेत्र में घूम रहा है. स्थानीय लोगों के पशुओं को शिकार बना रहा है. इससे ग्रामीण भी परेशान हैं. पैंथर की तलाश करते हैं तो यहां के पहाड़ों में छिप जाता है. कई बार वन विभाग को इसकी सूचना दी, लेकिन अब तक पिंजरा नहीं लगाया है. देखिए वीडियो-