Bhilwara News: जाल और खांट के सहारे पैंथर को पकड़ना पड़ा भारी, वनपाल सहित एक अन्य व्यक्ति घायल
Bhilwara News, Panther Viral Video: भीलवाड़ा में कोटडी के बाड़े में मक्का की कड़प में पैंथर छुपा था. सूचना पर वनपाल मूलचंद शर्मा, वनसंरक्षक हरदीप मीणा, वनरक्षक मनोज मीणा ,अश्विनी कुमार, ग्रामीण लादू सिंह आदि मौके पर पहुंचकर पैंथर को पकड़ने का प्रयास किया. उसे ढूंढते समय पैंथर ने अचानक वनपाल मूलचंद शर्मा पर हमला कर दिया. मौके पर मौजूद लादू सिंह ने हिम्मत नहीं हारी दो साथियों के साथ लाठियां मारी तो पैंथर वनपाल को छोड़ जंगल की ओर भाग गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-