Bhilwara News: नवसृजित शाहपुरा में जिला स्तरीय समारोह का विरोध, पुलिस ने किया आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज
Aug 07, 2023, 14:58 PM IST
Bhilwara News: राजस्थान में नवगठित 19 जिलों में से एक शाहपुरा जिले के स्थापना दिवस समारोह स्थल के बाहर जिले की सीमा को लेकर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. गहमागहमी और लाठीचार्ज में कुछ लोगो के घायल होने की भी खबर है. भीलवाड़ा जिले के प्रभारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर महेश जोशी की मोजूदगी में स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान नवगठित शाहपुरा जिले के सीमांकन में शाहपुरा से मात्र 38 किलोमीटर दूर हुरड़ा तहसील और गुलाबपुरा कस्बे को शाहपुरा में शामिल नहीं करने को लेकर पिछले 3 दिनों से शाहपुरा के बाजार पूरी तरह से बंद कर क्षेत्रवासी विरोध कर रहे है. प्रदर्शनकारियों ने राजकीय प्रताप सिंह बाहरठ पीजी कॉलेज में आयोजित हो रहे शाहपुरा जिला स्थापना दिवस समारोह के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने समारोह में अंदर घुसने के प्रयास किया तो पुलिस से झड़प हो गई. उसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी बरसाई जिसमें कुछ लोगो के घायल होने की खबर है.