Bhilwara News : भीलवाड़ा में आसमान में दिखी तारों की कतार, लंबी ट्रेन जैसी चलती दिखाई दी अद्भुद रोशनी
Feb 04, 2023, 16:31 PM IST
Bhilwara News : भीलवाड़ा में आसमान में घटी खगोलीय घटना को देखा तो अचंभित रह गए. इस दौरान आकाश में एकाएक रोमांचकारी नजारा देखने को मिला. ऐसा लगा जैसे उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर एक कतार में तेज रोशनी से चमकते तारों की जगमगाती हुई एक ट्रेन जा रही हो. जो 3 मिनट तक जारी रही.घटना से लोग अचंभित रह गए.