Bhilwara News: नए जिले शाहपुरा का क्षेत्रफल छोटा रखने के विरोध में शाहपुरा बंद, लगाया जाम
Aug 05, 2023, 14:50 PM IST
Bhilwara News: नए जिले शाहपुरा का क्षेत्रफल छोटा रखने के विरोध में आज शाहपुरा बंद है. चाय की दुकानों सहित व्यावसायिक प्रतिष्ठान, स्वैच्छिक रूप से बंद है. गुलाबपुरा, हुरड़ा को शाहपुरा में नहीं जोड़ने का विरोध हो रहा है. शाहपुरा संघर्ष समिति ने बंद का आह्वान किया है. सभी संगठनों के साथ, धर्मगुरुओ तथा किन्नर समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है. कुछ देर के लिए यातायात को भी बंद कराया गया है. पुलिस की समझाइश से वापस करवाया शुरू करवाया गया. राज्य सरकार व राजस्व मंत्री के खिलाफ विरोध जारी है.