Bhilwara news: श्रमिकों के शोषण को लेकर भारी विरोध, मिल के गेट पर मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन
Nov 11, 2024, 12:37 PM IST
Bhilwara news: भीलवाड़ा से खबर है जहां RSWM मिल के गेट पर मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. ये प्रदर्शन कारखाना एक्ट के भारी उल्लंघन को लेकर किया जा रहा है. वहीं ये प्रदर्शन BMS यूनियन कार्यकर्ताओं ने किया है. मिल में श्रमिकों के शोषण को लेकर भारी विरोध है. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-