Bhilwara News : आसींद में बजरी रॉयल्टी कर्मियों के खिलाफ ग्रामीणों का फुटा गुस्सा
May 16, 2023, 14:32 PM IST
Bhilwara News : भीलवाड़ा के आसींद में बजरी रोयल्टी कर्मीयो के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फुट गया. इस दौरान आसींद बाजूंदा मार्ग पर ग्रामीणों ने जाम लगाया. सूचना पर आसींद सीआई आसाराम गुर्जर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. इस दौरान आपसी समझाइस के प्रयास किया गया. मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में आए दिन बजरी रॉयल्टी कर्मियों के द्वारा की जार ही बदसलूकी से ग्रामीण परेशान थे. कुछ दिन पूर्व ही तेज रफ्तार कार से युवक को टक्कर मारी थी. वही इस दौरान युवक का उपचार उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल में जारी है. ट्रैक्टर चालकों के साथ बदसलूकी की जाती है.