Bhiwadi News: मारपीट के मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी महिला, हेड कांस्टेबल ने जड़े थप्पड़
Jan 27, 2024, 16:17 PM IST
Bhiwadi News: भिवाड़ी ( Bhiwadi ) फूलबाग थाने ( Phoolbagh police station ) में हेड कांस्टेबल ने महिला को थप्पड़ जड़ ( Head constable slaps woman ) दिए. मारपीट के मामले में महिला शिकायत लेकर थाने में पहुंची थी. इस दौरान हेड कांस्टेबल ने महिला को थप्पड़ जड़ दिए. महिला ने थाने के हेड कांस्टेबल पर आरोप लगाया है. SP ऑफिस ( SP office ) में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( Additional Superintendent of Police ) से महिला ने शिकायत की. इस घटना से सिख समाज में रोष है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-