Viral Video: गाय पर छाया रोनाल्डो-मेसी का खुमार, सिलेंडर के साथ खेलने लगी फूटबॉल!
Jan 14, 2024, 16:51 PM IST
Viral Video, Bhiwadi News: भिवाड़ी में आवारा पशुओं का आतंक शहर के हर हिस्से में देखने को मिल रहा है. आज भी एक गाय ने गैस सिलेंडर की एजेंसी के पास जाकर जमकर उत्पात मचाया. गाय ने वहां रखे गैस के सिलेंडर को दूर फेंकना चालू कर दिया. जिससे गैस लेने की लाइन में लगे लोगों में अफरातफरी मच गई. गाय को सिलेंडर के साथ खेलने से ऐसा लग रहा था जैसे गाय उस सिलेंडर के दो टुकड़े करके ही दम लेगी. देखिए वीडियो-