Bhumi Pednekar : भूमि पेडनेकर को चुपके से किसने किया Kiss, आज खुल गया राज!
Feb 19, 2023, 18:00 PM IST
Bhumi Pednekar kissing video : भूमि पेडनेकर का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. गाड़ी में बैठते हुए भूमि पेडनेकर मिस्ट्री मैन को kiss कर रही थीं. कहा जा रहा है कि ये मिस्ट्री मैन कोई और नहीं यश कटारिया है. दावा किया जा रहा है कि यश कटारिया ही भूमि पेडनेकर के बॉयफ्रेंड हैं. भूमि इंस्टाग्राम पर भी इस शख्स को फॉल करती हैं. इस शख्स का चेहरा हुबहू उस शख्स से मिलता है जिसे एक दिन भूमि ने kiss किया था.बता दें कि यश कटारिया की प्रोफाइल पूरी तरह से प्राइवेट है.