स्वीट सी शहनाज के साथ भूमी ने लगाया डांस का तड़का, दोनों की देसी वाइब्स पर झूम उठे लड़के
Sep 14, 2023, 13:56 PM IST
Shenaaz Gill: शहनाज गिल (Shenaaz Gill) के साथ भूमी पेडनेकर (Bhumi pendnekar) की जोड़ी सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई हुई है. दोनों साथ में मिलकर डांस (Dance Video) किया. दोनों ने थैंक यू फॉर कमिंग के गाने पर दोनों ने डांस किए. दोनों की वीडियो धूम मचा रही है. बता दें कि जल्दी ही थैंक यू फॉर कमिंग आने वाली है. इस फिल्म में शहनाज गिल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपुर है. देखिए वीडियो-