Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटने से बड़ा हादसा, पैदल पुल टूटा, देखिए वीडियो
Jul 07, 2023, 18:47 PM IST
Cloudburst In Uttarakhand: उत्तराखंड (Uttarakhand) के धारचूला (Dharchula) में बादल फटने (Cloudburst) से बड़ा हादसा हुआ है. दारमा घाटी के चल गांव में बादल फटने से पैदल पुल और ट्रॉली ध्वस्त हो गई है. 200 से ज्यादा लोग गांव में फंस गए हैं. मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन रवाना हो गई है लेकिन दोबाट में सड़क बंद होने से रेस्क्यू के लिए जा रही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम भी फंस गई है. आज ही बद्रीनाथ में फिर से लैंडस्लाइड हो गया है. इसकी वजह से छिनका के नजदीक नेशनल हाइवे बाधित हो गया है. इसकी वजह से कई यात्री फंस गए हैं. आवाजाही रुक गई है.