दौसा के बांदीकुई में RPF और GRP की बड़ी कार्रवाई, 34 विदेशी शराब भी की गई जब्त
Dec 17, 2022, 12:04 PM IST
दौसा के बांदीकुई में RPF और GRP की ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूजा एक्सप्रेस ट्रेन से शराब तस्कर को पकड़ा है. RPF और GRP ने भारी मात्रा में 34 विदेशी शराब जब्त की है. शराब गुजरात ले जायी जा रही थी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)