Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में ACB की बड़ी कार्रवाई, घूस लेते एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Aug 09, 2023, 18:46 PM IST
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है. टीम ने घूस लेते ट्रेप RSBCL का डिपो मैनेजर को पकड़ा है. डिपो मैनेजर रविंद्र पारीक को घूस लेते एसीबी ने पकड़ा है. 18 हजार 200 रुपए घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, आबकारी विभाग से जुड़ा है RSBCL का डिपो, डिपो में आबकारी विभाग की शराब का होता है संग्रहण, शराब मील से डिपो में खाली होते हैं शराब के ट्रक, ट्रक खाली करने का मजदूरों को मिलता है मेहनताना, मजदूरों का मेहनताना हड़पना चाहता था डिपो मैनेजर, घूस के रूप में डिपो मैनेजर ने मांगी थी मेहनताने की रकम