Big boss: जानिए क्या है इल्विश यादव के system का राज़, और कहां से आता है इतना पैसा
Big boss: सिस्टम है भाई बस इस शब्द ने पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है,और इसका सबसे बड़ा कारण है बिग बोस जी हा ,,,बिग बॉस ओटीटी अब अपने अंतिम चरण में पहुच गया है. सलमान खान के इस शो के ग्रैंड फिनाले में बस 1 दिन ही बचा हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी के लिए अब 5 फाइनलिस्ट के बीच जंग होगी.इन कंटेस्टेंट में अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, एल्विश यादव, पूजा भट्ट और बेबिका ध्रुवे शामिल हैं.ऐसे में हर किसी की निगाह इस पर टिकी हुई है कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन कंटेस्टेंट अपने घर ले जाएगा.