REET Exam 2022 से पहले REET अभ्यर्थियों के लिए बड़ी सौगात
Jul 19, 2022, 22:24 PM IST
रीट अभ्यर्थियों के लिए 21 से 26 जुलाई तक शहरी ट्रांसपोर्ट में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है. परीक्षा के लिए आने और जाने के लिए यात्रा होगी. ये छूट केवल रीट के परीक्षार्थियों के लिए होगी. परिजनों को यात्रा करनी है तो टिकट लेना होगा. एसी-साधारण बसों में निशुल्क यात्रा होगी . डीएलबी ह्देश कुमार शर्मा ने आदेश जारी किए