Air fare hike: गर्मियों में हवाई यात्रा का है प्लान, तो जेब पर पड़ सकता है भारी, 5 गुना तक महंगा हुआ हवाई सफर
May 30, 2023, 20:09 PM IST
Air fare hike: गर्मीयों कि छुट्टियों में अगर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो हवाई यात्रा का है शौक तो आपकी जेब काट सकता है. go first airline के बंद होने के बाद भारतीय विमानन कंपनियों ने यात्रियों को राहत देने के लिए मुख्य रूटों पर जरूर नई उड़ानें शुरू की है. लेकिन इन मार्गों पर एयरलाइन कंपनियों ने किराये में पांच गुना तक बढ़ोतरी कर दी है. इससे छुट्टियों में घूमने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.