जालोर के सायला से बड़ी खबर वलेरा महंत अपहरण राजस्थान समाचार ब्रेकिंग
Jul 03, 2022, 11:00 AM IST
सायला उपखंड के दूधेश्वर मठ वालेरा के महंत पारस भारती महाराज की अपहरण के आज तीसरे दिन मठ में संतों व ग्रामीणों का जमघट लगा रहा महंत के अपहरण को लेकर अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है 6 टीमों का गठन कर अलग-अलग जगह कर रही है गहन की तलाश जल्द खुलासा नहीं करने पर साधु-संतों ने दीप विरोध प्रदर्शन की चेतावनी