Big News : पीएम मोदी जापान के लिए रवाना, G-7 सम्मेलन में होंगे शामिल
May 19, 2023, 15:43 PM IST
Big News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 सम्मेलन के लिए जापान के लिए रवाना हो गए हैं. क्वाड समूह सहित कुछ प्रमुख बहुपक्षीय शिखर सम्मेलनों में भाग लेने के लिए जापान गए हैं. पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की छह दिवसीय यात्रा पर मोदी रवाना हो गए. अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के 40 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की संभावना है. उन्होंने बताया कि वह शिखर सम्मेलनों में विश्व के दो दर्जन से अधिक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, जिनमें द्विपक्षीय बैठकें भी शामिल हैं.