RBI का बड़ा फैसला, 2 हजार के नोटों के सर्कुलेशन बंद, सभी नोट होंगे वापिस, देखिए पूरी खबर
May 19, 2023, 19:57 PM IST
Big News : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का फैसला किया है. 2000 के नोटों के लिए भारतीय रिज़र्व बेंक की तरफ से आदेश जारी किए गए है. अब से RBI 2000 के नोट जारी नहीं करेगी, जो नोट अभी बाजार में है उनको वैद्द रखे जाएंगे और आरबीआई 2,000 रुपये के नोटों को चलन से हटाएगा. नोट 30 सितंबर तक कानूनी निविदा बने रहेंगे. देखें पूरी खबर (VIDEO)